Halloween party ideas 2015

हरिद्वार :
निरंतर चल रहे युवा भगीरथों के गंगा स्वच्छता अभियान के 14 0वे चरण के तहत  हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों एवं तटों पर सैकड़ों युवाओं युवतियों ने स्वच्छता अभियान चला कर वहाँ पसरी गंदगी को साफ़ किया ।
गंगा ऐक्टिविस्ट शिखर पालीवाल ने शिव भक्तों से अपीलकरते हुए कहा कि जो भी शिवभक्त हरिद्वार आएँ आस्था मन में लाएँ और कोशिश करें की पुरानी कावड अपने क्षेत्र में पेड़ों पर बाँध  कर आएँ जिससे पंछीयों को आशियाना मिले और गंगा भी प्रदूषण मुक्त हों।
 शिखर ने बताया की युवाओं का जोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और बिना प्रशासनिक सहयोग और निसवार्थ भाव से ये बच्चे और युवा युवतियाँ अपने अपने स्तर से गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं । शिखर ने कहा की बहुत जल्द अब तकनीकी सहायता से, नए उपकरणो से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ।
आज तन्मय शर्मा, जितेंद्र चौहान, वेणु त्यागी के नेत्रत्व में विभिन घाटों और तटों पर स्वच्छता अभियान चला कर यात्रीयों को जागरूक किया ।
वेणु ने कहा हम पिछले कई महीनो से  भगीरथ के नारे के साथ रविवार को सुबह अपने आप जल्दी उठकर सफ़ाई अभियान में जाना हमें अच्छा लगता है ।
आज अभियान में भाग लेने वालों में शिवम् अरोरा, अभिषेक राणा, आर्यन, हनी, वर्णित, सूरज, दियांशु, पार्थ, करण, गौतम, मनु आदि थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.