Halloween party ideas 2015

पुणे :  

 

 टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक , थाईलैंड में फुटबाल टीम को  गुफा से बाहर निकलने के लिए पुणे की एक कंपनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कंपनी ने बताया  की बच्चों  को गुफा से बाहर निकलने के लिए उनके द्वारा तकनीकी सहयता उपलब्ध कराई गयी है ,भारतीय दूतावास की सहमति से के बी  एल( किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड) नामक कंपनी  जो की पानी बहार निकलने में दक्ष है , को वहां भेजा गया.  05 जुलाई  से  लगातार ,ये कंपनी थम लुआंग गुफा के बाहर  ही रेस्क्यू करने में जुटी थी. यहां तक की 04 विशेष प्रकार के ऑटो प्राइम डिवटेरिंग   पाइप भी  केबीएल,   भारत से हवाई के जरिये थाईलैंड ले गए. 

फुटबॉल टीम के आखिरी 05 सदस्यों को कल रेस्क्यू कर लिया गया है। भारी बारिश के चलते १२ बच्चों और उनके कोच ने थाईलैंड में एक  गुफा में शरण ली थी, जहाँ उसका प्रवेश द्वार बंद हो गया था.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.