विकासखण्ड गोसाईगंज में नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे
तमाम गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों और मदरसों को शिक्षा विभाग की टीम ने
तीसरे दिन भी अभियान चला कर बन्द करा दिया।
साथ ही संचालन करने वालों को
टीम की ओर से नोटिस भी थमाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी गोसाईगंज रामनरायण के
मुताबिक अमान्य स्कूलों के साथ ही क्षेत्र में संचालित अवैध मदरसो को भी
बन्द कराया गया है। तीसरे दिन यानी बुधवार को कार्यवाई की गई उनमें शिवा जी
शिक्षा निकेतन मुंशीगंज, मो. कलीम मेमोरियल अमेठी, पुराना बाजार, दारूल
उलुमुल्लै सुन्नत मुल्ला अहमद जीवन मदरसा वार्ड एमदरसा उमे अल्लह लिल बनात
बा यादगार मौलवी एसदरसा उमे सल्माह लिल बनात बा यादगार मौलवी अमीर अली
शाहिद कजियानाएमदरसा अब्बासी वार्ड अमेठी, नूरुल अनवार मदरसा अमेठी समेत
कुल एक स्कूल व छह मदरसे शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें