डोईवाला: फतेहपुर टांडा में लगातार दो दिन ग्रामीण इलाके में गुलदार ने मवेशियों ो निवाला बनाया, जिस कारन स्थानीय लोग दहशत में थे. वन विभाग ने कर्मियों को तैनात करने के बाद आज, गांव फतेहपुर टांडा तथा नुन्नावाला क्षेत्र में गुलदार से प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया । क्षेत्र में निगरानी हेतु वन-दरोगा, मुनेंद्र दत्त डंगवाल के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम नियुक्त की गयी है , जो रात दिन गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखे हुये है । क्षेत्र में जनता से अपील की गयी है कि वे रात में अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें , तथा गुलदार दिखने या आहट सुनने पर तुरंत टीम को सूचित करें ।
एक टिप्पणी भेजें