लगातार हो रही बारिश के चलते अलकनन्दा व मंदाकिनी नदियां उफान पर
हैं और खतरे के निशान पर बह रही हैं। नदी तटों के सारे घाट जलमग्न हो चुके
हैं तो नदियों का पानी आवशीय भवनों की सतह पर बह रहा है। ऐसे में प्रशासन
ने नगर क्षेत्र में मुनादी शुरु करवा दी है और नदी किनारे बसे लोगों को
सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील कर दी है।
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का हाई अर्लट लेवल 626 मीटर है जब्कि 624 मीटर
अर्लट लेवल है ऐसे में लगातार बारिश के चलते नदी अलर्ट लेवल पर बह रही है।
जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों को घरों को खाली करने के निर्देश दिये
जा चुके हैं। संजय रावत प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि नगर पालिका लगातार शहर में मुनादी कर रही है और सभी से सर्तक
रहने की अपील कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें