5 करोड़ रुपये की लागत से 5 किलोमीटर प्रतीतनगर -रायवाला आंतरिक संपर्क मार्ग का विधिवत रूप से शिलान्यास किया--
राज्य योजना के अंतर्गत 5 किलोमीटर लंबे प्रतीतनगर रायवाला आंतरिक संपर्क मार्ग का 5 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होना है । जिसके तहत सड़क को सिंगल लेन से डेड़ लेन चौड़ा किया जाना है । साथ ही साथ मार्ग के आबादी वाले भागों में दोनों और पक्की नाली का निर्माण भी किया जाना है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की सड़क विकास का पैमाना होती है विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। इससे विकास की गति तेज होगी। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीणों से सड़क निर्माण की बेहतर तरीके से निगरानी करने की बात कही।
क्षेत्र के विकास के लिए मेरा काम है योजना लाना और अब गुणवत्तापूर्ण सड़क का काम कराना ग्रामीणों का दायित्व भी हैं। क्षेत्र को सड़क के मामले में आत्मनिर्भर बनाना मेरा #परयास रहेगा।
प्रतीतनगर की स्थानीय जनता ने भी कॉमन वेल्थ संसदीय एसोसिएशन (सीपीए) की अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी समिति में इंडिया रीज़न से प्रतिनिधि नामित होने पर फूल मालाओं से सम्मान भी किया गया।
प्रतीतनगर की स्थानीय जनता ने भी कॉमन वेल्थ संसदीय एसोसिएशन (सीपीए) की अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी समिति में इंडिया रीज़न से प्रतिनिधि नामित होने पर फूल मालाओं से सम्मान भी किया गया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें