देहरादून:
आगामी अगस्त माह में पर्यटन विभाग साहसिक खेलों से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी
लगाने की योजना बना रहा है. इस प्रदर्शनी में स्थानीय में अंतर्राष्ट्रीय उत्पादकों द्वारा साहसिक
पर्यटन एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित सामग्रियों एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया जा सकेगा. पर्यटन
प्रदेश में साहसिक खेलों की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस प्रदर्शनी मेले का आयोजन करने
का निर्णय लिया गया है.
राज्य के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि वो इस आयोजन को लेकर काफी
उत्साहित हैं और वे स्वयं भी आयोजन के दौरान उपस्थित होने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि
राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के
दृष्टिकोण से यह योजना बनाई गई है. जिससे उत्तराखंड के उद्यमी लाभान्वित हो सकेंगे और
राज्य में पर्यटन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जा सकेगा.
लगाने की योजना बना रहा है. इस प्रदर्शनी में स्थानीय में अंतर्राष्ट्रीय उत्पादकों द्वारा साहसिक
पर्यटन एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित सामग्रियों एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया जा सकेगा. पर्यटन
प्रदेश में साहसिक खेलों की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस प्रदर्शनी मेले का आयोजन करने
का निर्णय लिया गया है.
राज्य के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि वो इस आयोजन को लेकर काफी
उत्साहित हैं और वे स्वयं भी आयोजन के दौरान उपस्थित होने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि
राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के
दृष्टिकोण से यह योजना बनाई गई है. जिससे उत्तराखंड के उद्यमी लाभान्वित हो सकेंगे और
राज्य में पर्यटन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जा सकेगा.
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि इस आयोजन के दौरान एडवेंचर क्षेत्र में
उपयोग में लाई जाने वाली विभिन्न सामग्रियों तथा उपकरणों तथा स्पोर्ट्स वियर, ट्रैकिंग
इक्विपमेंट, टेंटिंग इक्विपमेंट्स तथा कैंपिंग इक्विपमेंट्स के अतिरिक्त अन्य खेलों से संबंधित
उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इससे एक ओर तो स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा
वहीं दूसरी ओर स्थानीय उद्यमियों को भी इस उभरते क्षेत्र में निवेश करने के लिए प्रेरित किया
जा सकेगा. इसके अतिरिक्त इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग साहसिक पर्यटन की बारीकियों को
जान सकेंगे.
उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों से जुड़े हुए सभी विक्रेता एवं उत्पादक इस प्रदर्शनी में भाग
ले सकेंगे. और इसके लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के
गढ़ी कैंट स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को बेहतर बनाने के
लिए हर स्तर पर सुझावों का स्वागत किया जाएगा. विभाग का यह प्रयास रहेगा कि इस प्रदर्शनी
हेतु जन सहयोग प्राप्त करते हुए स्थानीय लोगों (एडवेंचर प्रेमियों तथा उद्यमियों) की अधिक से
अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
.png)


एक टिप्पणी भेजें