देहरादून:
आम धारणा है कि इस जीवन में जो व्यक्ति दान करता है, उसका पुण्य मृत्यु पर्यंत तक मिलता है। इस दान में भी रक्त दान का सर्वाधिक महत्व बताया गया है। इसी प्रेरणा से रक्तदान करने वाले उत्तराखंड देहरादून के युवा दवा व्यवसायी कुंवर पियुष मौर्य ने 50वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है।
इनके जज़्बे को सलाम करते हुए होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप डुंग, चेयरपर्सन योगेश गुप्ता, महासचिव संजीव तनेजा एवं सी ें इस एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जैन ने पियूष मौर्य को सम्मानित किया।
उत्तराखण्ड के इस युवा रक्तदाता का समाज सेवा मे भी विशिष्ठ योगदान है! समय समय पर गरीबो के लिए निशुल्क चिकित्सा कैम्प,उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रो मे आयोजित कर,लोगो को उचित उपचार उपलब्ध कराने मे भी इनका विशेष योगदान होता है
पियुष ने युवाओ से अपील की है की,समस्त उत्तारखंड के युवा रक्तदान के क्षेत्र मे बढ़ चढ कर हिस्सा ले.
.png)
एक टिप्पणी भेजें