Halloween party ideas 2015

रूद्रप्रयाग .:


 मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  के निर्देशों के अनुपालन में वाटरसेड डेवलमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत जल संरक्षण/जल संभरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम  विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह  व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर विकास खण्ड जखोली के घेघड़खाल में बांज के पेड़ो का रोपण किया गया।
            इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि वृक्षारोपण करने का  मुख्यमंत्री ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है वह हम सबके लिए प्रेरणादायी ही नही अपितु अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि वृक्ष/जल हमारी जीवनदायनी है। उसे पुर्नजीवित करने के लिए हमें आम जन सहभागिता के माध्यम से सामूहिक प्रयास करने होगे इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक होकर स्वतः स्फूत भावना से इस अभियान से जोडना होगा साथ ही जल सरक्षण/जल संभरण के लिए वृहद वृक्षारोपण करना होगा। उन्होने ग्रामीणों से अपील की है कि अपने ग्रामीण क्षेत्र में जो जल श्रोत है उनकी साफ-सफाई के साथ-साथ उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दे।   
            जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा इस योजना से जहां पर जलस्रोर्तों  में पानी कम है वहां पर बांज के पेड़ो का रोपण किया जायेगा। कहा कि बांज के पेड़ो के रोपण से पानी में बढोत्तरी हो जायेगी। इस लिए सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि बारिश का पानी एकत्रित करने के लिए चालखाल का निर्माण किया जायेगा। जिससे गांव के श्रोतो में स्वतः ही पानी बढेगा। कहा कि जन सहभागिता से श्रोतों के पानी को बचाने के लिए पेड़ो का रखरखाव करना होगा। उन्होने कहा कि हमें इस ओर विशेष ध्यान देना होगा तभी हमें वृक्षारोपण/जल सरक्षण को बचाने में सफल हो पायेगे साथ ही , मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को एक नई दिशा मिलेगी। 

            पानी को व्यर्थ नही गवाना है पानी बचाकर जीवन बचाना है रेन वाटर हार्वेस्टिगं ग्राम पंचायत घेघडखाल में जिला प्रशासन, वन विभाग, कृषि विभाग, जलागम द्वारा इस कार्यक्रम के द्वारा इस कार्य योजना का शुभारम्भ के अवसर पर मा0 विधायक रूद्रप्रयाग, जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ग्रामीणो के साथ बांज के पेड़ो का रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने वृक्षो की बचाव के लिए चारदीवारी या तारबाड की मांग की जिससे जानवरो से पेड़ो को बचाया जा सके। 
                इस अवसर पर घेघडखाल के प्रधान रामलाल शाह, सिमलता के प्रधान श्रीमती धनीता रावत, पूर्व कनिष्ट प्रमुख शंकर सिंह राणा, उप वन सरक्षक मंयक शेखर झा, उपजिलाधिकारी जखोली देवमूर्ति यादव, मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत, कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 रमेश सिंह नितवाल, खण्ड विकास अधिकारी  जखोली आर0एस0राणा, जिला युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला, जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली,  समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.