ऋषिकेश:
उत्तम सिंह:
निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल मायाकुंड में आज स्कूली बच्चो को स्कूल बैग वितरित किए गए। स्व: अजय राणा स्मृति मंच के अध्यक्ष समाज सेवी कमल सिंह राणा ने आज उड़ान स्कूल के 40 बच्चो को अपनी संस्था की और से स्कूल बैग वितरित किए। स्कूल के निदेशक डॉ राजे नेगी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि अगर हर सक्षम व्यक्ति इसी प्रकार से निर्धन एवं गरीब पृष्टभूमि के परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए मदद करते रहे तो काफी हद तक निरक्षरता को कम किया जा सकता है।कमल सिंह राणा ने स्कूल में बच्चों को लोकभाषा गढ़वाली सिखाए जाने हेतु सराहना करते हुवे कहा कि आज की पीढ़ी आधुनिकता की चमक में अपनी मूल बोली भाषा को भूलती जा रही है।इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी बस दुर्घटना (रामनगर, धुमाकोट मार्ग सड़क दुर्घटना) में मृत लोगो की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही इस भीषण बस दुर्घटना में घायल हुवे यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रभु से कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक रमेश लिंगवल,निधि शर्मा प्रियंका कुकरेती,प्रिया क्षेत्री,शिवानी भंडारी,उत्तम सिंह असवाल,आशुतोष कुड़ीयाल,अंकित नेथानी, मंजू देवी उपस्तिथि थे।
एक टिप्पणी भेजें