रुड़की;
रागिब नसीम
रहमानिया मदरसे में वक्फ समिति की बैठक के लिए पदाधिकारियों द्वारा इनकार किये जाने के बाद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया । इस दौरान लोग अपनी शिकायतें व सुझाव लेकर चैयरमेन व कार्यपालक से मिलने पहुंचे। कार्यपालक तंज़ीम अली ने लोगो को आश्वस्त किया की शहर के समस्त जिम्मेदार लोगों को साथ लेकर काम किया जाएगा व शिकायतों पर उचित कार्यवाही होगी।
लोगों का कहना था कि पिछले 9 साल से समिति की कोई बैठक आयोजित नही की गई और समिति पदाधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। इस दौरान वर्तमान में समिति के पदाधिकारियों से लोगों की जमकर नोकझोंक हुई। समिति पदाधिकारियों का कहना था कि समिति पर स्टे है । यह सुनकर मौजूद लोग भड़क गये ओर पूछा की जब समिति पर स्टे है तो चैयरमेन ओर सेक्रेटरी कैसे काम कर रहे हैं, वित्तीय लेनदेन कैसे हो रहा है। चैयरमेन के जवाबो से लोगो में रोष बढ़ गया और उन्होंने चैयरमेन के ऑफिस पर ताला लगा कर चाबी कार्यपालक अधिकारी को दे दी।
समिति के सदस्य रिज़वान कौसर ने आरोप लगते हुए कहा की चेयरमैन ओर सेक्रेटरी ने वक़्फ़ सम्पत्ति पर अवैध कब्ज़ा किया है ओर सदस्यों का अपमान किया जा रहा है।
हाजी मुस्तकीम ने कहा की वक़्फ़ कोसी एक व्यक्ति की जागीर नही है और समिति के सभी कार्य सबकी सहमति से होने चाहिए।
शारिक अफ़रोज़ ने कहा की अगर समिति पर स्टे है तो जिन लोगो ने पिछले सालों में वित्तीय लेनदेन किया वो अवैध है। और उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने समिति के कार्यों में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार की जांच की मांग की।
वहीं कार्यपालक अधिकारी तंजीम अली का कहना है कि हाल ही में वार्ता के दौरान प्रबंध समिति की बैठक करने पर सहमति बनी थी। लेकिन इस दौरान चैयरमेन से कुछ लोगों की नोकझोंक हुई है। और चैयरमैन ने बैठक से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर सदस्यों ने हंगामा कर दिया।
बैठक में शाहबुद्दीन मालिक, हाजी मेहबूब , इक़बाल खान नेता, शारिक, मोहसिन, असलम कप्तान, मो हारून , शाहनज़र, शहज़ाद, हाजी मुस्तकीम, असलम क़ुरैशी, शीराज़, रिज़वान कौसर, असलम, नदीम , अब्दुल ख़ालिक़ , सैफुल सैफई, जावेद, अख़लाक़, हैदर आदि लोग मौजूद रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें