हरिद्वार;
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ,जिला हरिद्वार की टीम ने माँ गंगा जाग्रति सेवा दल द्वारा रानीपुर मोड़ पर चलाये जा रहे सत्यग्रह अनशन को अपना समर्थन दिया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा कि आज के समय ,ऐसा कलयुग आ गया है ।कि घर की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।
अब समय आ गया है कि हमे बहन बेटियो की हिफाजत खुद करनी पड़ेगी।वही जिला अध्यक्ष मनीष लखानी ने कहा कि वर्तमान में , यदि कोई व्यक्ति सडक़ पर घायल अवस्था मे पड़ा हो या किसी बहन बेटी की इज्जत खतरे में होती है ,तो लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहते है। तमाशा देखते है, न कि उसकी मदद करते है। अतः अब युवाओं को ही अपनी देश की इज़्ज़त की रक्षा के लिए आगे आना होगा।पिछले 3 दिन से बैठे अजय और शैलेश के द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए गौरव चोपड़ा ने कहा कि गंगा जागृति सेवा दल ,जिस प्रकार समाज मे जागरूकता फैला रही है, उनका भरपूर समर्थन टीम के द्वारा उन्हें दिया जाएगा।
समर्थन देनेवालों में चंद्रिका राजभर, शिवम चौहान, नमन गोस्वामी, अमित कश्यप, रजत,हसीब,अंकित अरोरा,समीर , दीपक ,राहुल आदि शामिल थे
.png)
एक टिप्पणी भेजें