हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना
परसों 10.07.2018 को मुखानी थाना क्षेत्रान्तर्गत आर0के0 टैन्ट हाउस रोड , तुलसी बिहार कालोनी में अनीता रौतेला पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
हुआ यूं कि श्री मोहन सिंह रौतेला से पूछताछ पर पता चला कि उनकी गैस गोदाम के पास दुकान है ।10 जुलाई को दोपहर 12 बजे करीब जब उनके द्वारा अपनी पत्नी को लगातार फोन करने पर फोन नही उठाया गया तो चिन्ता होने पर दोपहर समय करीब 01.00 बजे घर जाकर देखा कि उनकी पत्नी बाथरूम में लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी ।किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी के ऊपर जानलेव हमला किया गया था। जिसे उनके द्वारा 108 एम्बुलेन्स की सहायता से सेन्ट्रल हास्पिटल में भर्ती किया गया। वादी द्वारा अपने बयानों में बताया कि उनके घर से क्या समान सामान व ज्वैलरी गयी है, उन्हें मालूम नही है। उनकी पत्नी को पता है, उन्ही की जानकारी में सब रहता था, होश में आने पर वही बता पायेगी । वादी श्री मोहन सिंह रौतेला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एफआईआर नं0 102/2018 धारा 452/307 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह रावत के सुपुर्द की गयी।
पुलिस ने घटनास्थल से भीड़ शान्त कर मकान के भीतर प्रवेश किया तो बैड रूम का कमरा तथा बैड रूम से ही अन्दर टायलेट बाथरूम बना है। बैडरूम व बाथरूम के फर्श पर काफी खून गिरा है। घटनास्थल को सुरक्षित करके कुछ अधिकारियों को घटना की सूचना देने पर उनके दिशा-निर्देशन पर डॉग स्क्वाड/फोरेन्स्कि टीम द्वारा घटनास्थल पर पहॅुचकर बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा सेन्ट्रल हास्पिटल जाकर श्री अनीता रौतेला के बारे में चिकित्सकों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके सिर पर काफी चोटें है ।जिन्हें डाक्टर द्वारा उपचार हेतु आईसीयू में भर्ती किया गया है जो अभी वार्ता करने की स्थिति में नही है। उनकी सुरक्षा हेतु थाने से तत्काल दो महिला कर्मचारीगणों को ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु री जन्मेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री दिनेश चन्द्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में अलग-2 टीमों का गठन किया गया।
उक्त टीमों द्वारा 60-70 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। आज दिनांक 12.07.2018 को थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत मय उव0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत, उ0नि0 श्री महेन्द्रराज सिंह, उ0नि0 कुलदीप सिंह, उ0नि0 मनोज पाण्डे मय हमराही कर्म0गणों के अज्ञात अभियुक्तों की तलाश में थे ,तो हुनमान मन्दिर के पास पहुॅचते ही मुखबिर खास द्वारा विवेचक श्री राजेन्द्र सिंह रावत को सूचना दी गयी कि स्कूटी में 03 व्यक्ति जो हेलमट नही पहने हैं ।अभी-अभी मंगलपड़ाव में एक सुनार की दुकान में जेवरात बेचने आये थे । वहॉ से अचानक वापस आकर हीरानगर की ओर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर संदिग्ध स्कूटी *संख्या यू0के0 04 एक्स 4176* की तलाश की गयी तो एस मोड व आरटीओ रोड के मध्य पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे उनको घेरकर पकड़कर तीनों अभियुक्तों से अलग-2 पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनों अभियुक्तों द्वारा श्रीमती अनीता रौतेला को पहले से जानते थे । क्योंकि उन्होंने अपना मकान बिकाऊ किया गया था। हम लोग पहले भी कई बार इनके घर पर आये थे, जिस कारण हम लोगों दिनांक 10.07.2018 को आर0के0 टैन्ट रोड में श्री मोहन सिंह रौतेला के दुकान जाने के पश्चात् घर में अनीता रौतेला के अकेले रहने का फायदा उठाकर लूटपाट के इरादे से योजनाबद्ध तरीके से समय 11-12 बजे दिन में स्कूटी से आये तथा तीनों अभियुक्तों द्वारा योजनानुसार अभियुक्त 1-चन्द्र बल्लभ जोशी पुत्र प्रेमबल्लभ जोशी निवासी ग्राम मजगे भटोली थाना बागेश्वर जनपद बागेश्वर 2-परवेश सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम कालाखेड़ा पो0आ0 हसनपुर थाना हसनपुर अमरोहा उ0प्र0 घर के अन्दर गये तथा अभियुक्त पवन कुमार खोलिया पुत्र भगीरथ खोलिया निवासी सरस्वती बिहार आर0टी0ओ0 रोड मुखानी घर के बाहर निगरानी करता रहा। घर के अन्दर जाकर अभियुक्त चन्द्र बल्लभ जोशी द्वारा अपने साथ लाये हथौडे से महिला पर हमला कर लहूलुहान कर मरा समझकर घर के अन्दर रखे जेवरात व नगदी को लेकर फरार हो गये। आज हम लोग सोना बेचकर उससे मिलने वाली धनराशि को आपस में बॉटने वाले थे तो आपने लोगो द्वारा हमें पकड़ लिया तीनों अभियुक्तों द्वारा अपने बयानों में बताया गये तथ्यों की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज/सर्विलांस, घटनास्थल का निरीक्षण, डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिन्ट, आस-पास के लोगों से पूछताछ एवं मुखबरी आदि से करने पर उक्त तीनों अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की पुष्टि हुई है तथा अभियुक्तोगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त द्वारा लूटपाट किये जाने की पुष्टि होने पर धारा 394 भादवि की बढोतरी की गयी है।
उक्त दिन दहाडे़ घटित घटना का अनावरण पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे मे किया गया, उनसे बरामद किये गए माल में 06 गले के मंगलसूत्र , 03 अद्द कंगन , 01 गले की चैन ,एक गले का हार , 02 कान के झुमके थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में-पवन कुमार खोलिया पुत्र भगीरथ खोलिया निवासी सरस्वती बिहार आर0टी0ओ0 रोड मुखानी, चन्द्र बल्लभ जोशी पुत्र प्रेमबल्लभ जोशी निवासी ग्राम मजगे भटोली थाना बागेश्वर जनपद बागेश्वर।, परवेश सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम कालाखेड़ा पो0आ0 हसनपुर थाना हसनपुर अमरोहा उ0प्र0 शामिल थे।
पुलिस टीम श्री नरेश चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कालाढॅूगी, नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष मुखानी, कमाल हसन थानाध्यक्ष काठगोदाम, दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष वनभूलपुरा,दिनेश पंत प्रभारी एसओजी नैनीताल, श्री संजय जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़,,उ0नि0 राजेन्द्र रावत थाना मुखानी, उ0नि0 मनोज पाण्डे थाना मुखानी, उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना मुखानी।,-उ0नि0 दान सिंह मेहता थाना काठगोदाम, उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द्र, हे0कानि0 सतेन्द्र गंगेला एसओजी, किशन चन्द्र शर्मा सर्विलांस सैल, कानि0 वीरेन्द्र रावत, कानि0 नरेन्द्र राणा, कानि0 शंकर सिंह, कानि0 ललित थाना मुखानी, कानि0 अनिल गिरी, कानि0 कुन्दन कठैत, कानि0 पुष्कर रौतेला, कानि0 फिरोज खान, कानि0 लेखराज सिंह, कानि0 एहसान अली, कानि0 रिजवान, कानि0 चन्दन सिंह कानि0 गुरूवन्त सिंह एसओजी।
.png)
एक टिप्पणी भेजें