Halloween party ideas 2015

श्यामपुर :
उत्तम सिंह

छिददरवाला मे आयोजित स्व. दिनेश नेगी   मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को फाईनल मैच मे अजबपुर ने देहरादून  की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया। राजकीय इटर कालेज के मैदान  में खेली गई फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल     फाईनल मैच का शुभारम्भ दीप प्रच्वलित कर किया । इस अवसर पर उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों टीमि के प्रत्येक खिलाडी को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दो-दो हजार रूपये देने की घोषणा की । रविवार को फाइनल मुकाबले मे देहरादून की टीम के खिलाडी अक्षय  के दो गोल की बदौलत देहरादून  की टीम 5-0 से हार गयी ।
मैच में निर्णायक अमित खत्री और विजय शाही ,रजत राणा थे ।  बेहतरीन खेल के लिये  अमन थापा को  बेस्ट प्लेयर का , प्रदीप थापा  को बेस्ट गोल कीपर खिलाडी का पुरस्कार दिया गया ।   आयोजक मंडल ने विजेता टीम को 31 हजार हजार और उपविजेता टीम को 15  हजार रुपये की नकद धनराशि दी। समापन  अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल,क्षेत्र पंचायत
सदस्य गोकुल रमोला, शोबन कैन्तुरा,  ,रवि पोखरियाल, बलराज सिंह,बलिवन्दर सिंह,हरजिंदर सिंह,प्रिस रावत,भीम सिंह ,घनश्याम सैनी  आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.