हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना
कल से रहेगी कुमाऊं बस की हड़ताल हल्द्वानी कुमाऊं बस यूनियन की आज एक बैठक में निर्णय लिया गया है कि कल से पूरे कुमाऊं की हड़ताल रहेगी ।
अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनियन ने तय किया है। कि जिस प्रकार से परिवहन बसों का किराया बढ़ाया गया है ।।उसी प्रकार से कुमाऊ की बसों का भी किराया बढ़ाया जाए गवर्नर स्पीड को लागू नहीं किया जाए और जिस प्रकार से कुमाऊं में पुलिस प्रशासन द्वारा कुमाऊं बस यूनियन के चालक और परिचालक को उत्पीड़न किया जा रहा है। इसका कमाओ बस यूनियन विरोध करती है और हम लोगों की अगर जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो हमारी हड़ताल अनिश्चितकालीन हो जाएगी कल पूरे कुमाऊं में हड़ताल होगी
.png)
एक टिप्पणी भेजें