हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना
कालाढूंगी चौराहे पर मोबाइल शॉप की दुकान पर सरेआम एक फौजी ने कल शॉप स्वामी को गोली मारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाढूंगी चौराहे पर एक मोबाइल शॉप है।
जहां पर एक फौजी मोबाइल ठीक कराने के लिए आया जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई फिर लोगों के समझाने के बाद फौजी दुकान से घर चला गया ।लेकिन शाम 5:30 बजे लगभग फौजी अपने निजी बंदूक लेकर पहुंचा और जाते ही ।
फौजी ने खुश बक्शी को गोली मार दी गोली लगने के बाद बख्शी मौके पर गिर गया जहां स्थानीय दुकानदारों ने उसको बेस्ट चिकित्सालय भर्ती कराया ,जहां डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है आरोपी फौजी बागेश्वर का रहने वाला था और सेना से सेवानिवृत्त था और हल्द्वानी में कुछ समय से रह रहा था ।लाल कुआं पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है
वही व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है खुशी सबसे छोटा लड़का था।
.png)
एक टिप्पणी भेजें