हल्द्वानी;
धूमाकोट हादसे में घायल पिता पुत्र को निजी चिकित्सालय से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून भेज गया है।उनका अभी तक हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में इलाज़ चल रहा था।
ज्ञात हुआ है कि अब उनका इलाज़ महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून में होगा।
धूमाकोट बस हादसे में कुल 48 लोगों की मौत हो गयी थी । दोनों पिता-पुत्र उसी हादसे से सकुशल बचे है।उनको बेहतर इलाज के लिए देहरादून भेजा गया है।
घायलों में पिता का नाम रणवीर सिंह रावत और पुत्र का नाम रोहित है। दोनो पिता- पुत्र , पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम भोपाटी के रहने वाले हैं ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें