ऋषिकेश:
उत्तम सिंह
कल राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला के मैदान फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ । जिसमे एक्स आर्मी इलेवन ने सीनियर छिद्दरवाला को 1-0 से मैच हराकर जीत दर्ज करवायी ।मैच का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी ने फुटबॉल पर किक मारकर शुरुआत की ।रविवार को एक्स आर्मी इलेवन व छिद्दरवाला सीनियर का फुटबॉल का मैच राजकीय इंटर कॉलेज में खेला गया। एक्स आर्मी के कैप्टन सुबेदार दीपक थापा और छिद्दरवाला सीनियर के कप्तान गोकुल रमोला थे। पहले हॉफ में सीनियर छिद्दरवाला ने बेहतर मैच खेला। लेकिन मैच के अंतिम समय में एक्स आर्मी ने गोल दागकर 1-0 से मैच जीत लिया। हर माह की 15 तारीख को इसी तरह एक्स आर्मी 11 व छिददरवाला सीनियर का मैच होगा।मैच का आयोजन सोबन सिंह कैतुरा एवं गोकुल रमोला कर रहे है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें