श्यामपुर :
उत्तम सिंह
एन डी एस पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक संघ के गठन को लेकर अभिभावको ने कमर कस ली है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कोमल सिंह नेगी ,विनोद चौहान व राजेश व्यास के नेतृत्व में संघ के गठन को लेकर अभिभावको ने श्यामपुर में बैठक की। उन्होंने संघ के गठन को लेकर स्कूल प्रबन्धक पर सहयोग नही करने तानाशाही व अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा की उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने मंगलवार को क्षेत्र के पब्लिक स्कूल प्रबन्धक को संघ गठित नही करने पर न्यायालय तथा शिक्षा विभाग के आदेशो की अवहेलना किये जाने पर तलब किया है। उक्त बैठक में लिए जाने वाले निर्णय के उपरान्त अभिभावक आगामी रणनीति तैयार कर निर्णायक कार्यवाही करने की घोषणा की है। लोगों का कहना था कि संघ के गठन के बिना अभिभावक अपनी समस्या को स्कूल प्रबन्ध के समक्ष सही ढंग से नही रख पा रहे है। इससे अभिभावको को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में अभिभावको ने स्कूल प्रबन्धक पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए अभिभावक संघ का गठन नही कराने पर न्यायलय व विभागीय आदेशो की अवहेलना करने का आरोप लगाया। बताया कि माह अप्रैल मई में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा में बुलाई गई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने लिखित आदेश पारित कर एक माह के भीतर सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से अभिभावक संघ का गठन किये जाने का आदेश जारी किया था। बाबजूद इसके आज तक संघ का गठन नही किया गया। जिसके चलते अभिभावक को विद्यालय प्रशासन से शिक्षा व्यवस्था व स्कूल सञ्चालन व फीस वर्द्धि सहित विभिन्न समस्याओ के समाधान में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि आगामी मंगलवार के पश्चात अभिभावक संघ रणनीति बनाकर निर्णयात्मक कार्यवाही करेगा। बैठक में देवेन्द्र बैलवाल,सुनील नौटियाल, किशोर कपरुवांण ,जगत राम ,आनंद रतूड़ी, किशोर सिंह ,अनिल रमोला ,मनजीत सिंह, विनोद भट्ट ,विनोद पोखरियाल ,निशु जैन रेशमा कविता,रश्मि, पांडेय ,बीना रावत, रुक्मणी ,आरती कालरा, शोभा, रुक्मा व्यास, रीना आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें