नैनीताल:
उच्च न्यायालय ने प्रदेश की समस्त सहकारी व सरकारी चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान पर राज्य सरकार द्वारा लगाई गई रोक पर स्टे दे दिया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश की इन चीनी मिलों को 2015 से पुनिरिक्षित वेतन दिया गया था। उस पर सरकार की ओर से रोक लगाने जे आदेश पारित हुए थे।
न्यायमूर्ति वी के बिष्ट की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई, जिसमे चीनी मिल मजदूर संघो द्वारा दायर याचिका पर स्टे दिया गया ।
मामले के अनुसार, चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला देहरादून व छह अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि, उत्तराखंड शासन ने 12 जून 2018 को शासनादेश के तहत प्रदेश की समस्त सहकारी व सरकारी चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों के पुनरीक्षित वेतनमान जो 2015 से दिया था, उस पर रोक लगा दी है जो गलत है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि इस शासनादेश के तहत उन्होंने मृतक आश्रितों की नियुक्ति देने की व्यवस्था तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, मकान व बिजली की दरें इत्यादि अन्य सुविधाओं पर भी रोक लगा दी थी।
याचिका में कहा गया था कि यह आदेश वेज बोर्ड 1991 व स्थाई आदेश के प्रावधानों के विरुद्ध और सेवा शर्तों में अवैधानिक परिवर्तन है।
हाइकोर्ट की एकल पीठ ने पक्षों की सुनवाई के बाद सरकार व चीनी मिलों को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।
.png)
एक टिप्पणी भेजें