श्यामपुर :
क्षेत्र श्यामपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति व उपसभापति का चुनाव व परिणाम सोमवार को सम्पन्न होगा। सभापति व उपसभापति का चुनाव मे निर्वाचित सदस्य मतदान करेगें । सभापति के चुनाव में मतदान करने वाले 6 सदस्यों के भाग्य का फैसला रविवार को चुनाव के माध्यम से हो गया। समिति के 5 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे
ये करेंगे सभापति व उपसभापति के चुनाव में मतदान
ग्रामसभा गढ़ी मयचक से उर्मिला देवी
ग्रामसभा ठाकुरपुर रोहित नेगी
ग्रामसभा भट्टोवाला से कमल सिंह
ग्रामसभा श्यामपुर से नरेंद्र सिंह रावत
ग्रामसभा साहबनगर से बलवंत सिंह
ग्राम सभा खदरी राय सिंह
ग्राम चकजोगीवाला कमला देवी
ग्रामसभा छिददरवाला प्रथम भगवान सिंह
छिददरवाला द्वितीय से पदम सिंह
ग्रामसभा रायवाला से भगवती प्रसाद सेमवाल प्रतीत नगर , हरिपुर कला से प्रेम किशोर
सचिव श्यामपुर किसान सेवा सहकारी समिति प्रताप पोखरियाल ने बताया की पुलिस व राजकीय इंटर कालेज कर्मचारियों के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें