Halloween party ideas 2015

श्यामपुर :

गुमानीवाला वाला मे अमित ग्राम  निवासी  13 वर्षीय मुस्कान बिष्ट को मदद की दरकार है डॉक्टर ने उसे ब्लड कैसर बताया है । मुस्कान का एम्स ऋषिकेश मे उपचार चल रहा है । मुस्कान के पिता   जगमोहन बिष्ट ने बताया कि उनकी बेटी का कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य खराब हुआ था । तब उन्होंने  एम्स ऋषिकेश मे ईलाज के लाया । तो डॉक्टर ने उसे  ब्लड कैंसर बताया । उन्होंने कहा कि वह अपना पूरे परिवार का गुजारा एक प्राइवेट स्कूल की बस में ड्राइवर करके चलाते  है । उन्होंने कहा कि बेटिया  का ब्लड कैसर का उपचार कराना मुश्किल हो रहा है ।  जगमोहन बिष्ट ने मुस्कान के उपचार के लिए  लोगों से मदद की अपील की है ।   इनका
मोबाइल नम्बर -9760474790 एव
Ac no-3714006900001267
Bank name - pnb
Ac holder name - jagmohan Singh bisht
Ifse code - punb0371400 है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.