विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) के अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति में इंडिया रीज़न का प्रतिनिधि नामित होने पर सम्मानित किया गया।
कैंप कार्यालय ऋषिकेश मे आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं कार्यकर्ताओ सहित स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष एवं सीपीए इंडिया रीज़न की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन का आभार व्यक्त किया। सुमित्रा महाजन के ही आर्शीवाद से आज उन्हें अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं के स्नेह एवं आशीर्वाद से उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने का मौक़ा मिला है और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश के लिए कुछ करने का मौक़ा मिला है।
इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं विभिन्न उपलब्धियां को गिनाने के लिए उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के लिए, क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने, बिजली, पानी की समस्याओं का निस्तारण करने एवं केंद्र की योजनाओं का , जो जिक्र किया है, उसके लिए उनका धन्यवाद है।
विधानसभा सत्रों को अनुशासन पूर्वक ढंग से चलाया गया है सत्र के दौरान ऐसे कई कार्य हुए हैं जो इतने सालों में विधानसभा सत्र में पहली बार हुआ । जिसमे सभी कार्यालयों में बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र लगवाने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें