डोईवाला;
बहुद्देश्यीय किसान सेवा और साधन सहकारी समिति के सभापति और उपसभापति के चुनाव निर्विघ्नन सम्पन्न हुए।
अशोक पाल, डोईवाला में , मनोहर सैनी भानियावाला और अनिल कुमार तीर्थवाल थानों में सभापति चुने गए।
पूर्व में संचालक मंडल के चुनाव होने के बाद कल सोमवार को शाम 4 बजे से सभापति और उपसभापति के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई।
भानियावाला और थानों में सभापति और उपसभापति निर्विरोध चुने गए।
किसान सेवा सहकारी समिति डोईवाला में चुनाव सम्पन्न कराए गए।सभापति पद के लिए उमेद वोरा और अशोक पाल ने नामांकन किया। अपराह्न साढ़े 4 से साढ़े 5 तक मतदान हुआ तत्पश्चात मतगणना के फलस्वरूप अशोक पाल ने उमेद वोरा को आठ के मुकाबले 04 मतों से पराजित किया।
जबकि उपसभापति पद के लिए उदयचंद पाल निर्विरोध चुने गए।
किसान सेवा सहकारी समिति थानों में अनिल कुमार तीर्थवाल सभापति और ओमकार सिन्धवाल उपसभापति चुने गए।
भानियावाला में मनोहर सिंह सैनी सभापति और और हरजिंदर सिंह उपसभापति चुने गए।
एक टिप्पणी भेजें