श्यामपुर :
उत्तम सिंह
राजकीय इंटर कॉलेज छिददरवाला में वन विभाग और कॉलेज स्टॉफ,स्थानीय ग्रामीणो ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर छायादार एव फलदार पौधे लगाए। इस दौरान वन विभाग की तरफ से कॉलेज के बच्चों को जीवन में पौधों के महत्व के बारे में बताया गया।
बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज छिददरवाला मे वन विभाग के स्टाफ एव स्थानीय ग्रामीण और कॉलेज के स्टॉफ व बच्चों ने विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन में छायादार एव फलदार पौधे लगाए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि हमारे जीवन में पौधों का बहुत महत्व है। पौधों के बिना जीवन मे कुछ भी नहीं है। प्रधानाचार्य डॉ आरबी सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वृक्षों की सुरक्षा हम सभी को मिलकर करनी है। इस दौरान वन बीट अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान अभिभावक संघ के अध्यक्ष बैशाख सिंह कैन्तुरा, शोबन कैन्तुरा,बलविंदर सिंह ,कृपाल सिंह रावत ,आनंद नेगी,चन्द्रवीर सजवाण ,विघालय के शिक्षकगण प्रदीप चौधरी,ओमवीर सिंह ,वन कर्मी जोगिंदर सिंह राठौर आदि मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें