कोटद्वार :
बृहस्पतिवार को मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति वालासोड कोटद्वार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मूसलाधार बारिश मे भी राजकीय प्राथमिक विघालय आम पडाव मे निर्धन बच्चों को स्टेशनरी वितरित की । जिसमें स्टेशनरी प्राप्त करते ही बच्चों का मन खिल उठा समस्त बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित हुये । जो देखने लायक नजारा था इससे पूर्व संस्था देहरादून ग्रामीणमीण क्षेत्र के कही विद्यालयों को स्टेशनरी वितरित कर चुकी है जिसके दूसरे चरण का आयोजन आज कोटद्वार मे किया गया संस्था सम्पूर्ण उत्तराखंड के जिलों मे 5 हजार बच्चों को स्टेशनरी प्रदान कर रही है जो अत्यंत दुर्गम क्षेत्र से हैं एवं जिन्हे आवश्यकता है संस्था अध्यक्ष कमला डबराल जी का कहना है कि संस्था के इस कदम से बच्चों का मन पढ़ाई मे अच्छे से लगेगा और उन्हे शिक्षा का महत्व भी संस्था के सदस्यों द्वारा बतया जा रहा है वहीं संयोजक सुरेश भट्ट ने सभी बच्चों को आज कारगिल विजय दिवस कि शुभकामनायें दी और बताया गया कि आर्मी के जवान हमारी शान है जिनकी सुरक्षा मे हम अपना जीवन व्याप्न कर रहे है वही कार्यक्रम मे संस्था के अन्य सदस्य साहिल उनियाल , रुचि भट्ट , करुणा ,राखी पाल मौजूद रहे ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें