थत्यूड़,;
मुकेश रावत
,महाविद्यालय थत्यूड़ मे अब तक 350 प्रवेश फार्म जमा हो चुके है।लेकिन प्रवेश मिलेगा 220 को ही जिसके चलते बचे हुए छात्र छात्राओं का भविष्य भगवान भरोसे बना हुआ है।
इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उच्च शिक्षा मंत्री से कई बार मिल चुका है औऱ इस समस्या के समाधान के साथ साथ अन्ये समस्याओं से भी उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत करा चुका है
लेकिन कोई समाधान ना निकलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थत्यूड़ ने अब आंदोलन की रहा पकड़ने का मन बना लिया है इसी बावत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सभी छात्र छात्राओं को एड्मिसन नहीं मिला तो वो आंदोलन करेंगे।
इसी को लेकर एक पत्र कालेज प्राचार्य को सौपा इसमे ए, बी, वी, पी, नगर अध्यक्ष प्रमोद बेलवाल सचिव प्रदीप पावँर, किरण पवाँर, मनजीत रौछेला,विपुल रांगड़, रमिता रावत आदि मौजुद थे
.png)
एक टिप्पणी भेजें