नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 निर्धारित की गई है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल दिनेश चंद्र गौड ने जानकारी दी है कि कॉलेज विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए इंस्पायर अवार्ड योजना नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी गई है। उन्होंने जनपद के शासकीय/ अशासकीय मान्यता प्राप्त/ समस्त इंटर/ उच्चतर माध्यमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्यों को अवगत कराया है कि मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित करने की समस्त शिक्षक वर्ग पर जिम्मेदारी है लिहाजा प्रतिभावान छात्र छात्राओं कोई ऐसी योजना में अवश्य शिरकत कराएं इस संबंध में उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि वह इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करते हुए पात्र छात्र छात्राओं का नामांकन करवाना सुनिश्चित करें।
.png)
एक टिप्पणी भेजें