श्यामपुर :
उत्तम सिंह
श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्राम सभा खदरी खड़क माफ़ में जँगली हाथी का आतंक जोरो पर है। हाथी ने किसानो की फसल के साथ ही रिहायसी भवनों को भी अपना निशाना बना रहा है जिससे ग्रामीणों में भय बना रहता है। क्षेत्रीय ग्रामीणो के साथ ग्राम प्रधान व समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून से वार्ता के पश्चात त्वरित सकारात्मक कार्यवाही करते हुए फसल सुरक्षा हेतु खादर मे खाई खोदने के आदेश पारित किये। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश आर पी एस नेगी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर खाई खोदने हेतु स्थान चिन्हित कर खाई खोदने को आदेश पारित किया। ऋषिकेश रेंज अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खदरी में खाई खोदने का कार्य शुरू कर दिया गया।विदित हो कि ग्रामीणों ने फसल सुरक्षा न होने पर वनाधिकारियों के घेराव सहित कार्यालय में तालाबन्दी की घोषणा की थी।ग्राम प्रधान खदरी सरोप सिंह पुण्डीर ने कहा कि है कि खादर क्षेत्र से लेकर लक्कड़घाट तक खाई खोदने का कार्य किया जायेगा। जिसमे वन विभाग के अतिरिक्त ग्राम पंचायत द्वारा भी पूरा सहयोग किया
जायेगा।खाई खुदान के इस अवसर पर आज वन विभाग दल में शामिल वन दारोगा सुरेन्द्र कुमार,वन बीट अधिकारी शिवराज सिंह,बीट सहायक धनी राम बेलवाल, आनंद कुमार,ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जुगलान,उप प्रधान टेक सिंह राणा,महावीर उपाध्याय,मंगनी राम,दया राम,धर्म पाल,मोर सिंह,देवदत्त आदि मौके पर उपस्थित रहे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें