Halloween party ideas 2015


उत्तम  सिंह

श्यामपुर  क्षेत्र में बिजली चोरी, क्षमता से अधिक ओवर लोडिंग , घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग पर विजिलेंस की कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच  गया।
ए ई विजिलेंस धनञ्जय कुमार  विजिलेंस इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा  के सयुक्त नेतृत्व में टीम ने  श्यामपुर क्षेत्र में बिजली चोरी घरेलू संयोजन का कमर्शियल उपयोग करने व स्वीकृत क्षमता से अधिक विद्युत भार का उपयोग करने के खिलाफ कार्यवाही की।
टीम ने   गुमानीवाला स्तिथ हिलवेज मोटर वर्कशॉप में घरेलू संयोजन का व्यवसायिक उपयोग करने के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर उच्चधिकारियों को प्रेषित की। उपखण्ड अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया की जांच में चार घरों में बिजली के मीटर घर के  भीतर लगे पाये गये जिन्हें जल्द घर के बाहर अथवा घर के आँगन में लगाने की चेतावनी दी गई।
इंस्पेक्टर विजिलेंस अनिल शर्मा ने बताया की विजली चोरी व अनियमितता के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। टीम में ए ई हनुमान सिंह रावत इन्स्पेटर सुरेन्द्र सिंह सावंत एस आई हीरामणि पोखरियाल जे ई अमित भट्ट व  एस पी बहुगुणा आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.