डोईवाला;
आज सुबह जिम से आ रहे दो नवयुवक की बाइक एक बस से टकराने पर, एक कि मृत्यु हो गयी है।
घटना शुगर मिल रोड , डोईवाला की घटना है, जब सुबह बाईक सवार ग्राम तेल्लीवाला निवासी फरान पुत्र अजीज निवासी औऱ आसिफ पुत्र कासिम निवासी तेल्लीवाला की बाइक एक स्कूल बस से टकरा गय गंभीर रूप से घायल युवकों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 108 के द्वारा निकट हिमालयन अस्पताल ले जाया गया। हो गये जिनको पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से जौलीग्रांट हास्पिटल भेजा गया ।
जहां आसिफ पजतर कासिम ने दम तोड़ दिया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें