भगवानपुर:
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री श्री गौरव गोयल ने कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है तथा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए संम्पन्न लोगों को आगे आकर उनका सहयोग करना चाहिए उक्त बातें श्री गोयल ने ग्राम डाडा पट्टी स्थित आदर्श जूनियर हाई स्कूल में ग्रामीण छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग ,किताबें तथा पेंसिल बॉक्स आदि पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए कही ,उन्होंने कहा कि निर्धन बच्चों को शिक्षा के सामग्री उपलब्ध करानेें से उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न होता है तथा बच्चों को स्कूल जाने में उनकी रुचि बढ़ती है विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर सैनी ने कहा कि समाज सेवी आगे बढ़कर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में सहयोग करें , कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता हर्षित गुप्ता एवं युवा नेता शुभम शर्मा सहित विद्यालय के अध्यापक श्री अनुज शर्मा ,रूपा सैनी ,जसवीर ,इमरान देशभक्त आदि सम्मिलित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें