हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना
बीते दिनों 07 जून से पूर्व थाना हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेड़ापोखरा पंचायतघर रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी भुवन चन्द्र भट्ट के मकान में अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर भुवन भट्ट को गम्भीर रूप से घायल कर उसकी पत्नी राधा भट्ट की हत्या कर दी थी और घर से जेवरात व अन्य कीमती सामान व भुवन भट्ट की मोटर साईकिल नं0 यू0के0 04जे 9055 हीरो होण्डा स्पैलण्डर को लूट कर ले गये थे।
उक्त सनसनीखेज घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुॅच एवं फोरेन्सिक टीम, डाॅग स्क्वाड आदि के माध्यम से घटनास्थल के आस-पास तलाशी अभियान चलाया गया तथा थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 185/2018 धारा 302/394/307 भादवि किया गया।
श्री जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम गठित कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की तलाश हेतु टीम को विभिन्न जगहों को रवाना किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 22 जून को भी की रात्रि को थाना ट्रांजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर में भी इसी प्रकार की घटना घटित हुई जिसमें घर में घुसकर मकान मालिक पंकज श्रीवास्तव की पत्नी की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर पंकज श्रीवास्तव व उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी का अधमरा कर घर में लूटपाट की गयी ।जिस सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प में एफआईआरनं0 173/2018 धारा 394/302 भादवि पंजीकृत किया गया।
जनपद नैनीताल व जनपद ऊधमसिंहनगर में घटित घटना सामन प्रकृति होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक, कुमायॅू परिक्षेत्र नैनीताल के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु दोनों जनपदों की संयुक्त टीमों का गठन किया गया व घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल टावरों के माध्यम से संदिग्धों की तलाश की गयी। पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचंल प्रदेश, राजस्थान व मध्यप्रदेश में ऐसी घटनाओं का अंजाम देने वाले गिरोह की छानबीन की गयी तथा मुखबिर नियुक्त किये गये।
दिनांक 13.07.2018 को जनपद नैनीताल व जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुकतों जैन हसन उर्फ इकराम उर्फ सांई पुत्र अनवर उर्फ नसरू निवासी प्रीतबिहार रूद्रपुर, खाबिद उर्फ लम्बरदार पुत्र मासूम निवासी प्रीतबिहार रूद्रपुर को हल्द्वानी से भुवन भट्ट के घर से लूटी गयी मोटर साईकिल के साथ टाॅडा बैरियर के पास गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा घटना का जुर्म इकबाल करते हुए घटना से सम्बन्धित अन्य माल व आला कतल बरामद कराने की बात कही है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है एवं इनके द्वारा स्वीकार किया गया है कि ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर व हल्द्वानी की घटना में हमारे साथ बंटी पुत्र छज्जू व उसके तीन साथ जिनका नाम पता वह नही जानता शामिल थे। बंटी की तलाश हेतु टीमों को बाहर भेजा गया है।
बरामद किये गए सामानों में एक मोटर साईकिल नं0 यू0के0 04जे 9055 हीरो होण्डा स्पैलण्डर है।
पुलिस टीम में श्री के0आर0 पाण्डे प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री कैलास भट्ट प्रभारी निरीक्षक रूद्रपुर ,श्री जे0पी0 जोशी प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प ,श्री संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक पंतनगर ,श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक सितारगंज ,श्री दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष वनभूलपुरा ,श्री ललित जोशी थानाध्यक्ष गदरपुर ,श्री विद्यादत्त जोशी थानाध्यक्ष पुलभट्टा ,-उ0नि0 श्री ओमप्रकाश, उ0नि0 श्री अशोक कुमार ,-उ0नि0 श्री कृपाल सिंह ,कानि0 अनुज वर्मा, ,-कानि0 राजेन्द्र जोशी, कानि0 उमेश पंत ,कानि0 सरेन्द्र सामन्त, कानि0 प्रमोद रौतेला ,df कानि0 यामीन, ,- कानि0 फिरोजखान, ,कानि0 बंशी जोशी, ,कानि0 प्रवीण कुमार, ,कानि0 मतलूब एवं जनपद ऊधमसिंहनगर व जनपद नैनीताल की एसओजी टीम।
.png)
एक टिप्पणी भेजें