हरिद्वार ;
रागिब नसीम
जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और पोस्टर चिपकाकर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले ज्वालापुर निवासी आरोपी मुर्सलीन कुरैशी निवासी कस्साबान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुर्सलीन कुरैशी हरिद्वार विधानसभा और लोकसभा के लिए चुनाव भी लड चुके हैं। वहीं नईम कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज में गुस्सा बना हुआ है और लोगों ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नईम कुरैशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और हरिद्वार में मुस्लिम समाज के चुनिंदा नेताओं में इनकी गिनती होती है। हरीश रावत सरकार में ये राज्यमंत्री भी रहे हैं। इस घटना के बाद ज्वालापुर के मुस्लिम समाज के लोगों ने बडी संख्या में ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की मांग की थी।
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ईदगाह कमेटी के सचिव नईम कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया था। आरोपी मुर्सलीन ने जगह—जगह पोस्टर भी चिपका दिए थे। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें