Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश:

भेल में 25 क्लस्‍टर (275 यूनिट) बॉयोडाइजेस्‍टर शौचालय का निर्माण होगा 

गंगा को स्वछ बनाने की मुहिम में भेल  देगा योगदान

शौचालय की गंदगी  गंगा में नहीं जाएगी 


 बीएचईएल हरिद्वार द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत स्‍वच्‍छ गंगा मिशन तथा स्वच्‍छता अभियान की कड़ी में एक और कदम बढ़ाते हुए ऋषिकेश के राजकीय कन्‍या इण्‍टर कॉलेज में बॉयोडाइजेस्‍टर शौचालय का निर्माण कराया गया है ।
आज इस नवनिर्मित शौचालय का लोकार्पण महाप्रबंधक (प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाटी ने ‘बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ’ तथा स्‍वच्‍छता की
महत्‍ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि गंगा हमारी जीवन रेखा है और इसे स्‍वच्‍छ रखना हमारी
सामूहिक जिम्‍मेदारी है । श्री गुलाटी ने कहा कि इस बॉयोडाइजेस्‍टर शौचालय द्वारा गंगा मे जाने
वाली गंदगी को रोका जा सकेगा । महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय सिन्‍हा ने भी
बॉयोडाइजेस्‍टर शौचालय को पर्यावरण संरक्षण तथा गंगा स्वच्‍छता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
बताया ।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल द्वारा मेसर्स फिक्‍की तथा पंचतत्‍वा वेस्‍ट एनर्जी प्रबंधन एवं
सोल्‍यूशन, नई दिल्‍ली के माध्‍यम से 25 क्लस्‍टर (275 यूनिट) बॉयोडाइजेस्‍टर शौचालय का
निर्माण किया जाना है जिनमें से अभी तक 15 क्लस्‍टर (165 यूनिट) का निर्माण किया जा चुका है जो
जनमानस के लिए संचालित हैं । शेष क्लस्‍टर्स भी निर्माणाधीन हैं जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा
कर उन्हें संचालित किया जाएगा ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री संत कुमार एवं श्री अशोक गुप्‍ता, अपर महाप्रबंधक श्री पी. के. गुप्ता,
पंचतत्‍वा वेस्‍ट एनर्जी प्रबंधन एवं सोल्‍यूशन की ओर से श्री नरेश कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्या
श्रीमती अर्चना अग्रवाल, बीएचईएल सीएसआर विभाग की टीम, शिक्षिकाएं, विद्यालय स्‍टॉफ एवं
बड़ी संख्‍या में छात्राएं उपस्थित थीं । कार्यक्रम का संचालन श्री जे. बी. सिंह ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.