Halloween party ideas 2015

 अपडेट---

आज एक दुखद घटना की सूचना है कि भटवाड़ी, उत्तरकाशी से हरिद्वार  आ रही एक रोडवेज की बस ,नंबर UK 07 PA 1929   चम्बा उत्तरकाशी रोड़ पर सुल्यधार ,  किरगनी के पास एक बस खाई में गिरने की सूचना है । घटनास्थल    चम्बा से लगभग 15 किमी उत्तरकाशी रोड पर है।  बस में सवार 16 लोगों की मृत्यु हो गयी है, 09 घायल  है।

  बस लगभग 250 मीटर नीचे खाई में गिरी है। चौकी  कंडी खाल और थाना चम्बा की फ़ोर्स मौके पर पहुच चुकी है. घटना सुबह लगभग पौने नौ बजे की  है। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चम्बा उत्तरकाशी मोटरमार्ग के किरगनी के पास  बस दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आवश्यकता होने पर घायलों को एम्स लाने के लिए चम्बा में हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।  मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये व गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है।    हेलीकाप्टर चम्बा पहुंच चुका है।   मुख्यमंत्री लगातार जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं।  

 प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी  कांडी खाल और थाना चम्बा का फ़ोर्स मौके पर पहुच चुका है। थाना टिहरी, फायर स्टेशन टिहरी और पुलिस लाइन चम्बा की आपदा टीम व जिलाधिकारी , sdm tehri, आपदा खोज बचाव टीम मौके पर पहुंच चुके हैं। 

 बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का विवरण जो मसीह अस्पताल चम्बा में उपचाराधीन हैं--
1-चालक रघुवीर सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी रुड़की।
गंभीर रेफर 
2- आयांश पुत्र लोकेश निवासी उत्तर प्रदेश उम्र 8 वर्ष गंभीर रेफर
3- विजयराम पुत्र प्रीतम निवासी चिन्याली उत्तरकाशी
 4- राकेश शाह पुत्र तारनेश शाह निवासी बिहार 
5- रमेश पुत्र तुलाराम चमोला निवासी चमोली
6- ममता पत्नी लोकेश निवासी उत्तरप्रदेश । गम्भीर रेफर
7-  कुसुम 
8- महिपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी गोचर चमोली।
9- मोहम्मद नवाज पुत्र अनवर निवासी बिहार
10- मोहम्मद आशिफ़ पुत्र मोहम्मद आजम निवासी नगीना बिजनोर
 6 लोगो को हेलीकप्टर से भेज दिया है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य मोके पर पँहुचे।
घायलों को रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश  भी लाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.