श्यामुपर :
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत श्यामुपर मे स्थित भल्लाफार्म मे सेलर से भट्टोवाला पुल तक सम्पर्क मार्ग स्वीकृत होने पर 200 मीटर पक्का निर्माण छूटने पर ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौपा । सौपे ज्ञापन मे कहा कि भल्लाफार्म मे सेलर से भट्टोवाला पुल तक मार्ग स्वीकृति हुआ था । जिसमे सम्पर्क मार्ग का लगभग 200 मीटर निर्माण कार्य से पक्का होने से छूट गया । जिससे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है ।उन्हें छूटे सडक निर्माण को शीघ्र पक्का बनाने की माँग की । ज्ञापन सौंपने वालो मे राकेश कुमार,जगदीश बंगवाल,राहुल बिष्ट, सुधीर भट्ट,ध्रुव चौहान,सुमन देवी दीपा रावत आदि मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत श्यामुपर मे स्थित भल्लाफार्म मे सेलर से भट्टोवाला पुल तक सम्पर्क मार्ग स्वीकृत होने पर 200 मीटर पक्का निर्माण छूटने पर ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गजेन्द्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौपा । सौपे ज्ञापन मे कहा कि भल्लाफार्म मे सेलर से भट्टोवाला पुल तक मार्ग स्वीकृति हुआ था । जिसमे सम्पर्क मार्ग का लगभग 200 मीटर निर्माण कार्य से पक्का होने से छूट गया । जिससे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है ।उन्हें छूटे सडक निर्माण को शीघ्र पक्का बनाने की माँग की । ज्ञापन सौंपने वालो मे राकेश कुमार,जगदीश बंगवाल,राहुल बिष्ट, सुधीर भट्ट,ध्रुव चौहान,सुमन देवी दीपा रावत आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें