Halloween party ideas 2015


सहसपुर;

   थाना सहसपुर में कल एक  युवती , नाम कु0 आयशा (काल्पनिक नाम) उम्र 26 वर्ष निवासी सहसपुर देहरादून द्वारा सूचना अंकित कराई गई कि वह आंगनवाड़ी एवम एलआईसी में काम करती है । लगभग 7-8 महीने पहले युवती की मुलाकात सेलाकुई के जोशी मेडिकेयर हॉस्पिटल में एक डॉ0 से दवाई लेने गई। जिसने अपना नाम उबेश बताया ,उम्र लगभग 53 वर्ष और उसने  पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे फ़ोन पर बाते करने लगा और घर भी आने जाने लगा ।
डॉ0 ने खुद  को  दुनिया मे अकेला होना बताते हुए , इमोशनली ब्लैकमेल किया। पीड़िता को झांसे में लेकर पीड़िता के साथ बलात्कार एवम अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न भी किया  ।युवती द्वारा विरोध किया गया तो उसने शादी का वायदा किया और फर्जी शादी की । उसके बाद भी पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा
। युवती की तहरीर पर ,थाना सहसपुर   के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम द्वारा अभियुक्त डॉक्टर को मियांवाला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

डॉ0 का असली नाम मुकेश चंद है और अभियुक्त 1988-89 बेच से एमबीबीएस है। अभियुक्त की एक पत्नी एवम दो बेटे जिनकी उम्र पीड़िता की उम्र के बराबर है। अभियुक्त द्वारा केवल पीड़िता का शारीरिक शोषण करने के लिये ही पीड़िता से अपनी पूर्व शादी एवम बच्चों के होने की बात छुपाना स्वीकार किया गया है।

अभियुक्त डॉक्टर मुकेश चंद उर्फ उबेश पुत्र स्व0 हेमचंद निवासी ,144 R मॉडल टाउन ,दिल्ली किराये पर वी0एस0 तोमर मियांवाला थाना डोईवाला देहरादुन रह रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.