रुड़की/पिरान कलियर ;
रागिब नसीम
कलियर दरगाह साबिर पाक की नवचंदी जुमेरात पर कर्नाटक के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक आर रोशन बेग ने अपने परिवार के साथ दरगाह साबिर पाक पर अकीदत के फूल व चादर पेश कर देश और प्रदेश में खुशहाली, तरक्की, अमनो अमन की दुआ मांगी।
इस दौरान बेग ने कहा कि सूफी संतों के आस्ताने हर मज़हब के मानने वालों के लिए आपस मे भाईचारा,एकता,की मिसाल पेश करते है।
उन्होंने कहा है कि दरगाहों में , जो जायरीन सच्चे मन और अकीदत से आता है उसकी हर मुराद पूरी होती है।
उन्होंने कहा कि में कलियर साबिर पाक की दरगाह पर आकर बड़ा सकून मिलता है।
इस अवसर पर दरगाह कमेटी के मेंबर व उर्दू अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष शायर अफ़ज़ल मंगलोरी,पीर आसिफ नज़र,मोहम्मद इकबाल,सादिक भाई , मो तोकीर,इंतेखाब आलम,मो इब्राहिम , फसीयूज़्ज़मा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें