जम्मू;
आज जम्मू कश्मीर में भाजपा ने पीपल डेमोक्रेटिक फ्रंट( पीडीपी) से यह कहते हुए किनारा कर लिया कि जम्मू- कश्मीर में प्रेस और स्वतंत्रता की अभव्यक्ति खतरे में पड रही है, गठबंधन पार्टी सरकार के कार्यों में बाधा बन रहे है।
साढ़े तेन साल स गठबंधन में चल रही भाजपा-पीडीपी सरकार का गठबंधन आज सप्त हो गया है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती मोहमद सईद आज शाम तक इस्तीफा देंगी। भाजपा ने पीडीपी पर आरोप लगाए है कि आपरेशन आल आउट चलाने और आतंकवादियों के सफाये करने में उन्होंने सहयोग नही दिया। पत्थरबााजो को समर्थन दिया और विकास कार्यों को रफ्तार से नही होने दिया। भजपा के प्रवक्त राम माधव के कहना है कि भाजपा ने पूर्व में जनता द्वरा दिए गए समर्थन के चलते सरकार बनाना आवश्यक था और इसीलिए भाजपा इस गठबंधन को निभाती रही।
भाजपा मंत्रियों ने अपने इस्तीफे भेज दिए है और राज्यपाल शासन लगाने की सिफारिश की है।
कांग्रेस ने इस गठबंधन के टूट जाने को भाजपा की असफलता करार दिया है। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि जिस दिन भाजपा ने पहलीबार जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई थी उसी दिन कश्मीर की बर्बादी के दिन शुरू हो गए थे। अपनी असफ़लता को छुपाने के लिए भाजपा पीडीपी को इल्ज़ाम दे रही है।
।
एक टिप्पणी भेजें