Halloween party ideas 2015


इफ्तार पार्टी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का  अनुसरण करते हुए 
एक बड़ा फैसला लेते हुए ,इस बार रमजान माह में इफ्तार पार्टी नहीं करने का निर्णय लिया है। 
गत 11 वर्षों में यह पहला अवसर होगा, जब राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी नहीं होगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति कोविंद नहीं चाहते थे कि जनता से टैक्स के रूप में वसूले गए पैसे इस तरह खर्च किया जाए। 
अब राष्ट्रपति भवन में किसी भी प्रकार से धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। असल में यह पहला अवसर नहीं है जब राष्ट्रपति में इफ्तार पार्टी पर रोक लगाई गई है, इससे पहले एपीजे अब्दुल कलाम ने भी राष्ट्रपति रहते हुए इफ्तार पार्टी नहीं होने दी।

सवाल इफ्तार पार्टी अथवा किसी अन्य धार्मिक आयोजन का नहीं है, सवाल है राष्ट्रपति भवन में खर्चों की कटौती का। कोविंद ने ठीक ही कहा है कि टैक्स से वूसली गई राशि की फिजूलखर्ची नहीं होनी चाहिए।

  राष्ट्रपति भवन में करोड़ों रूपया खर्च होता है। ऐसे में यदि राष्ट्रपति भवन के खर्चों में कटौती होती है तो इसे एक सकारात्मक पहल ही माना जाना चाहिए। उम्मीद है कि कोविंद पुरानी परम्पराओं को तोड़ने हुए फिजूलखर्ची को रोकेंगे। कोविंद को गरीबी का एहसास है। राष्ट्रपति बनने पर कोविंद ने कहा था कि वे कानपुर के ग्रामीण क्षेत्र में उस मकान में रहते थे, जिसमें बरसात के समय छत टपकती थी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.