डोईवाला ;
शिवभक्तों के लिए खबर, राजीवनगर केशवपुरी शिव मंदिर में 07 जून से 18 जून,2018 तक 32 वां"श्री शिव महापुराण यज्ञ " और श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। 09 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।
कोटद्वार से पधारे ज्ञानी राजेश देवेश नाथ जी शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 05 बजे तक कथा प्रवचन और रात्रि 8 बजे से स्थानीय मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा।
आज 07 जून को कलश यात्रा और कथा पूजन के साथ ही कथा प्रवचन प्रारम्भ हो गया है। 17 जून को पूर्ण आहुति के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें