हरिद्वार,:
समूचे भारत की तरह बीएचईएल हरिद्वार में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आज यहां बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार स्थित
सीआईएसएफ परिसर में एक विशेष योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
बीएचईएल तथा सीआईएसएफ के सम्मिलित प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम का
शुभारम्भ भेल हरिद्वार की हीप इकाई के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री संजय गुलाटी,
सीएफएफपी इकाई के कार्यपालक निदेशक श्री राजीव मेहरा तथा सीआईएसएफ कमांडेंट
श्री टी. एस. रावत ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री संजय गुलाटी ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रारम्भ हुआ यह अभियान आम जन मानस तक योग के
प्रचार-प्रसार हेतु बहुत लाभदायक है । उन्होंने कहा कि यदि योग को हम अपनी जीवन शैली
का हिस्सा बना लें तो हम हर तरह की बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं । श्री राजीव
मेहरा ने कहा कि हम सबके लिए योग शारीरिक एवं मानसिक एकाग्रता का सर्वोत्तम
माध्यम है । कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षक ने विभिन्न आसन एवं प्राणायामों का
अभ्यास करवाया । प्रतिभागियों ने कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सहित विभिन्न
प्राणायाम एवं आसनों का अभ्यास बड़ी लगन एवं उत्साह से किया । अतिथियों का स्वागत
सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री टी. एस. रावत ने किया ।
इस अवसर पर भेल हरिद्वार लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी, अध्यक्षा
श्रीमती रचना मेहरा, अनेक महाप्रबंधकगण, बीएचईएल के अनेक अधिकारी-कर्मचारी,
यूनियन एवं ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के अधिकारी, जवान तथा बडी
संख्या उनके परिजन उपस्थित थे ।
------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक टिप्पणी भेजें