नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
यहां स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक द्वारा सामुदायिक विकास योजना के तहत 6 माह का कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा ने सरस्वती का चित्र का अनावरण करने के साथ दीप प्रज्वलित कर बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राणा ने अपने संबोधन में कहा कि यहां स्थित कंप्यूटर गैलरी के संचालक अमित कुमार प्रजापति विगत कई वर्षों से कंप्यूटर सीखने के इच्छुक अभ्यर्थियों को निरंतर प्रशिक्षण देते आ रहे हैं, यहां से प्रशिक्षण प्रशिक्षण लेकर अब तक सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने में मदद मिली है, इसके लिए कंप्यूटर गैलरी के प्रबंधक व संचालक अमित प्रजापति बधाई के पात्र हैं।
उत्तम सिंह रावत ने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक द्वारा सामुदायिक विकास योजना के तहत कंप्यूटर गैलरी में चलाए जाने वाले 6 माह के प्रशिक्षण का इच्छुक अभ्यर्थी लाभ प्राप्त करके अपने भविष्य के निर्माण की शानदार नींव रखेंगे।
कंप्यूटर गैलरी के प्रबंधक व संचालक अमित कुमार प्रजापति ने मुख्य अतिथि सहित समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पिछले वर्ष 6 माह का कोर्स पूरा कर उत्तीर्ण हुए 33 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के हाथों वितरित किए गए। इस बात पर खुशी जताई गई है इस वर्ष सामुदायिक विकास योजना के तहत चलाए जाने वाले 6 माह के प्रशिक्षण के लिए 53 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है।प्रशिक्षण के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को किए गए प्रमाण पत्र वितरित
इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, प्रधानाचार्य केशव जोशी, कोऑर्डिनेटर शेखर पटवा, जूनियर कंसलटेंट मनोज वर्मा, संजय सिंह आदि मौजूद थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें