ऋषिकेश ;
आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने
बीस बीघा क्षेत्र, ऋषिकेश में 99 लाख 26 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 1.82 किलोमीटर बाह्य एवं आंतरिक सड़कों का शिलान्यास किया।
बीस बीघा क्षेत्र की विभिन्न वाहय एवं आंतरिक गलियों के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति दिलाने पर , स्थानीय जनता ने एक कार्यक्रम के दौरान उनका आभार व्यक्त किया एवं साथ ही फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से मुझे विधायक बनाया है उसी विश्वास से वे कदम दर कदम मिलाकर जनता के साथ चलने का प्रयास करते रहेंगे।
सड़कों की गुणवत्ता अहम मुद्दा है। शासन और प्रशासन पूरी तरह नागरिकों के साथ हैं। मानक और लागत के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा हो तो, नागरिकों को सजग भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ।
उन्होंने अनुरोध किया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अनुरूप निर्माण निर्माण न होने की स्थिति में अपनी बात रखनी चाहिए।
ससथ ही उन्होंने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का विकास उनका पहला लक्ष्य है जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। हर समुदाय, जाति, वर्ग का विकास सुनिश्चित करने का वह हर संभव प्रयास कर रहे है। इस बीच ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों के आंकड़ों से भी लोगों को अवगत कराया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें