Halloween party ideas 2015

खुफिया विभाग व पुलिस को मिली बडी़ सफलता,

   रुड़की;

रागिब नसीम
 पिरान कलियर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर  सभी जिलों में खुफिया विभाग व  पुलिस प्रशासन संदिग्ध लोगों और उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रखे हुए है। इसी कड़ी में रुड़की स्पेशल ब्रांच के प्रभारी भूपेंद्र मेहता की टीम व कलियर पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक संदिग्ध को कलियर से गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वप्न सिंह किशोंर के दिशानिर्देश पर रुड़की पुलिस और खुफिया विभाग ने अपने-अपने तरीकों से हर क्षेत्र पर नज़र रखे हुये थे। मंगलवार को रुड़की के खुफिया विभाग को मुख़बिर द्वारा सूचना मिली कि कलियर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। व बोलचाल से भी भारत का निवासी नहीं लग रहा है।
मुख़बिर की सूचना को खुफिया विभाग ने मामला गंभीरता से लेते हुए बताये गए स्थान पर अपना जाल बिछाया और संदिग्ध की घेराबंदी कर खुफिया विभाग ने गिरफ्तार कर लिया।और संदिग्ध को कलियर थाने पर लाकर सख्ती से पुछताछ की तो उसनें अपना नाम कटील शफा पुत्र अब्बास शफा है।निवासी सुराख रोड जिला जलालाबाद, अफगानिस्तान का होना बताया है। और वह भारत में मार्च 2018 से देश के कई राज्यों में नाम बदल-बदल कर रहा रहा था। उसके पास कोई वीजा व पासपोर्ट आदि भी नही था। इसलिए वो भारत में छुपकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी का संगीन धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।खुफिया विभाग की टीम मे प्रभारी भूपेंद्र मेहता, एस आई,प्रदीप नेगी,कांस्टिबल अमित गिरि,किशोंर, व सतीश जोशी,रविन्द्र रणा आदि मौजूद है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.