डोईवाला;
आयुर्वेद विश्वविद्यालय ,के छात्रों ने फीस वृद्धि के विरोध में 14वें दिन अनशन तेज कर दिया है। क्रमिक अनशन के बाद, कल से एक छात्र और एक छात्रा आमरण अनशन पर बैठ गए है। छात्रों का कहना है कि उनकी मांग के सापेक्ष पहले कुलसचिव और बाद में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री द्वारा लिखित आश्वासन दिए हुए ,एक हफ्ता बीत गया है, परंतु उनकी कोई सुनवाई नही हुई है अतः छात्र अब आमरण अनशन करने को मजबूर है।
फीस में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी को लेकर छात्र के दिन से तहसील डोईवाला में धरने पर बैठे है।
छात्रों के द्वारा कल डोईवाला चौक में कल सचिव आयुष का पुतला दहन किया गया।राजकीय चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला डॉक्टर भंड़ारी अनशन पर बैठे छात्र सुमित और छात्र कनिका सुयाल का स्वास्थ्य निरीक्षण भी करने आये। डॉक्टर भंड़ारी का कहना है कि स्वास्थ्य में गिरावट पाये जाने पर, छात्रों को उचित उपचार सरकार उपलब्ध कराएगी।
छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर त्वरित कार्यवाही नही हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें