Halloween party ideas 2015

श्यामपुर : 
उत्तम सिंह

इन दिनों चार धाम यात्रा सीजन स्थानीय राहगीरों पर भारी पड़ रहा है। हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर सार्वजनिक परिवहन के पर्याप्त इंतजाम न होने का खामियाजा स्थानीय लोग भुगतने को मजबूर हैं। लोगों की इस मजबूरी का फायदा टेम्पों और आटो चालक उठा रहे हैं। सूरतेहाल यह है कि निर्धारित किराये से तीन गुना अधिक वसूला जा रहा है। वहीं राहगीरों को वाहनो के इंतजार में खड़े रहना पड़ता है।। वहीं आटो चालक मनमानी कर  रहे है । मनमाना किराया वसूला जा रहा है ।लोकल सवारी को वाहनों मे बिठाने पर आटो चालक आनकानी करते है । वहीं  अधिकारियों के आदेश भी हवा हवाई साबित हो रहे  है । जिसमें  हरिपुर नेपालीफार्म,श्यामुपर, आईडीपीएल मे स्थानीय लोगों को परेशानी करना पड रहा है । वही प्रशासन आटो चालकों की मनमानी पर लगाम  नही लगा पा रहा है । वहीं  हर साल यात्रा सीजन मे  स्थानीय लोगों को परिवहन व्यवस्था सही ना होने से  परेशानी झेल पड रही है । जिससे  सबसे अधिक छात्राओं एव वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी का समाना करना  है । युवाओं   कैलाश रतूडी  सन्दीप डोभाल,अजय, पवन,योगेश,रविन्द्र रावत का कहना है कि इस मार्ग अगर सिटी बस चलती तो स्थानीय ग्रामीणो को यात्रा सीजन मे परेशानी नहीं झेलती पडती ।  लेकिन अब इस दिशा में कितना सुधार करेंगे? और कब करेंगे, पता नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.