भगवानपुर :
रागिब नसीम
मानकपुर आदमपुर जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी फरमान एडवोकेट के पक्ष में बिनारसी गांव में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने फरमान एडवोकेट का साथ देने की बात कहीं हैं। तामिन त्यागी ने कहा कि बिनारसी गांव के लोग भी अच्छे तरीके से समझते हैं कि जो प्रत्याशी कभी क्षेत्र के लोगों के बीच कभी आया नहीं हो और चुनाव आतें ही लोगों के बीच आ जाता हैं ऐसे व्यक्ति को नहीं बल्कि उसको जिताओजो आपकी सेवा में 24 घंटे खड़ा हो। उन्होंने बिनारसी गांव की जनता को विश्वास दिलाया कि आपके क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।इस अवसर पर फरमान त्यागी एडवोकेट , फरमान एडवाकेट के पिता तामिन त्यागी , अलीखान त्यागी, दिलशाद ईदरिसी, हारुन त्यागी, नटवर, जुल्फुकार, दिलशाद त्यागी, उस्मान मलिक इत्यादि सभी लोग उपस्थित रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें