Halloween party ideas 2015

डोईवाला/ देहरादून   :
 प्रधानमंत्री  के  स्वछता  अभियान   के  अंतर्गत  उपजिलाधिकारी  कुश्म चौहान  ने  कल  किसानो की शिकायत पर अल्लारक्खी   नहर  ,डोईवाला का स्वयं स्थानों पर जाकर  निरीक्षण किया.
नहर में जगह जगह पाए गए, पॉलिथीन और ठोस कूड़े को देखते हुए  उन्होंने समस्त व्यापारियों को भी भी अपनी दुकानों के समक्ष कूड़ेदान  रखने  और  कूड़ा  करकट,  उन्ही में डालने के निर्देश दिए.
पानी प्रबंध समिति और किसानो के द्वारा की गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए  ,शुगर मिल डोईवाला के पीछे रेलवे पुलिया की तरफ जाकर उन्होंने अल्लारखी नहर का निरीक्षण किया , जहाँ तमाम बाजार का कूड़ा करकट आकर नहर को ब्लॉक कर रहा है.किसानो ने यह भी कहा की स्वयं नहरों से कूड़ा निकालते - निकालते  उन्हें अनेक चर्म रोगों ने भी घेर लिया है।   शुगर मिल की भट्टा कॉलोनी में पानी की टूटी हुई पाइप लाइनों  और गंदगी पर उन्होंने कहा कि वे इसके लिए  शुगर मिल प्रभंदन को सूचित करेंगी।
 उन्होंने   गंभीरता दिखते हुए किसानों  को आश्वासन दिया , कि इस पर  अतिशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. 

दुकानों  से  निष्कासित  गंदगी को  नहर में डालने के कारण, उन्होंने डोईवाला बाजार , ऋषिकेश रोड की तरफ मीट की तीन दुकानों पर कुल रूपये 3000 का जुर्माना भी किया. और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि नहर में मीट, पॉलिथीन, अपशिष्ट पदार्थ और  ठोस कूड़ा करकट बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उपजिलाधिकारी ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी  विजय पी एस चौहान को  निर्देश दिए कि तीन दिनों के भीतर  अल्लारखी नहर में कूड़ा डालें   जाने वाले स्थानों को चिन्हित कर  उनकी सूचि  उपलब्ध कराएं  और वहां स्वछता अभियान चलाकर  दुकानदारों और जनता को जागरूक करें. उसके बाद यदि लोग कूड़ा नहरों में अथवा दुकानों के आगे जमा करें तो उन पर कार्यवाही की जाये।  
 बाद में व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी उनसे आकर मिले और समस्त दुकानों के सामने कूड़ेदान रखने का आश्वासन दिया.
युवा भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने उपजिलाधिकारी  को सुझाव भी दिया, जिसका उन्होंने स्वागत किया.
 इस अवसर पर उपजिलाधिकारी  कुश्म चौहान के अलावा, अधिशासी अधिकारी विजय चौहान, पटवारी मनोज मिश्रा, कुलदीप खत्री, पानी प्रबंध  समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,  काश्तकार  महंगा सिंह , तेजसिंह, तेजेन्द्र सिंह, उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.